पटना. पीएमसीएच में इबोला वायरस मैनेजमेंट सेंटर खुलेगा। दिल्ली से दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को पीएमसीएच में इबोला प्रबंधन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। टीम इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को देगी। डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम ने प्राचार्य डॉ. एसएन सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. सुधांशु सिंह. डॉ. आरके सिंह और संबंधित विभाग के चिकित्सकों के साथ बैठक की। टीम ने कहा कि अस्पताल कैंपस में ही 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड होना चाहिए। इसके लिए छह बेड के आईसीयू की व्यवस्था होनी चाहिए। दिल्ली में ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है।
माइक्रोबायलोजी विभाग के डॉ. विजय कुमार इबोला मैनेजमेंट का ट्रेनिंग लेने दिल्ली जाएंगे। डॉ. एसएन सिन्हा ने बताया कि स्किन विभाग के पुराने भवन में वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। अंतिम फैसला विभाग के आदेश पर होगा। टीम में लेडी हॉर्डिंग्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. एम यादव और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. नंदिनी दुग्गल शामिल हैं।