बिहार झारखंड में रिलायंस जियो फिर नंबर वन, जोड़े 02.30 लाख नये मोबाइल ग्राहक

एयरटेल,वोडा-आइडियाबीएसएनएल को लगा झटका,ट्राई ने जारी की रिपोर्ट

नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में बिहार ने देश के दूसरे टेलिकॉम सर्किल को पीछे छोड़ा

 

पटना / रांची – 23 जनवरी 2025

ट्राई ने नवंबर 2024 का कंज्यूमर मार्केट शेयर के आंकड़े जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में टॉप पर है। भारती एयरटेल समेत वोडा-आइडिया और पब्लिक सेक्टर के बीएसएनएल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है।

नवंबर 2024 में बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ने रिकार्ड 02.30 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों
को जोड़ा है। अक्टूबर 2024 में जियो के पास 04 करोड़ 03 लाख 64 हजार 110 ग्राहक थे जो नवंबर में बढ़कर 04 करोड़ 05 लाख 94 हजार 269 हो गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते नवंबर महीने में भारती एयरटेल को 15366 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। अक्टूबर 2024 में एयरटेल के पास 04 करोड़ 05 लाख 26 हजार 286 ग्राहक थे जो नवंबर में घटकर 04 करोड़ 05 लाख 10 हजार 920 रह गए हैं।

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को भी बीते नवंबर महीने में 39111 मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है। अक्टूबर 2024 में वोडा-आइडिया के पास 74 लाख 93 हजार 956 ग्राहक थे जो नवंबर में घटकर 74 लाख 54 हजार 845 रह गए हैं।

नवंबर 2024 की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल ने भी बिहार सर्किल में 72 हजार 115 मौजूदा ग्राहकों को खोया है। अक्टूबर 2024 में बीएसएनएल के पास 60 लाख 49 हजार 430 ग्राहक थे जो नवंबर में घटकर 59 लाख 77 हजार 315 रह गए हैं।

नवंबर की ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में नवंबर 2024 में 01 लाख 03 हजार 567 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं। बावजूद इसके बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी देशभर में सबसे कम यानी 56.27 फीसदी बनी हुई है।

बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाए हुए है। इसी महीने जियो ने बिहार झारखंड में 5जी रॉल आउट के दो सफल साल पूरे किए हैं। हाई स्पीड डाटा लोगों की बुनियादी जरूरत बन गया है। रिलायंस जियो उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर टेलीकॉम सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *