![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/Bhumipal-1-300x297.jpg)
भूमिपाल राय , पिता -श्री गांगा राय ग्राम -रचियाही नया टोला ,प्रखंड मटिहानी ,जिला-बेगूसराय, बिहार, जन्मतिथि- 14 नम्बर 1973, योग्यता – बी कॉम (प्रतिष्ठा)
भूमिपाल का शिक्षा दीक्षा गांव से ही प्रारम्भ हुआ अपनी स्कूली शिक्षा के दिनों से ही सामाजिक एवं राजनीतिक में झुकाव होने लगा था, क्योकि भूमिपाल राय के पिता श्री गंगा राय बरौनी थर्मल में मजदूर नेता थे साथ ही साथ समाजवादी आन्दोल के नेता कर्पूरी ठाकुर के साथ जुड़े हुए थे।और राजनीति में भी सक्रिय थे वही कारण हैं कि भूमिपाल राय को भी घर मे राजनीति और सामाजिक माहौल मिला। स्कूली शिकक्षा के समय ही बीहट इप्टा से जुड़ गए साथ ही साथ ये कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी थे खेल और कला साथ साथ चलता रहा। 1994 में जब जार्ज साहब के नेतृत में 14 सांसद जब निकल कर अलग पार्टी बनाये और पार्टी के मजबूती के लिये नीतीश कुमार जी बरौनी के रेलवे मैदान में सभा करने आये भूमिपाल भी अपने पिता जी के साथ उस सभा देखने गए हुई थे। नीतीश जी के सामने ही भूमिपाल जी का भाषण कराया गया नीतीश जी काफी प्रभावित हुई। उन्हों कहा ये लड़का कौन हैं अच्छा बोलता हैं। उस समय के आकाशवाणी और दूरदर्शन के संवाददाता कामता प्रसाद जी ने कहा ये आपके गंगा राय का बेटा हैं नीतीश जी गंगा राय जी को बुलाया और बोले कि ये लड़का हमको दे दीजिये। गांगा राय बोले नही ये तो अभी पढ़ने लिखने वाला बच्चा हैं। ये राजनीत में जा कर क्या करेगा। हंसी मजाक के साथ ही भूमिपाल को राजनीति के लिए सहमति बन गई और सुरु हो गया राजनीतिक सफर और छात्र जनता (ज) का प्रदेश उपाध्यक्ष बने गये। समय के साथ साथ भूमिपाल राजनीत में सक्रिय होते गये खेल और कला से दूर होते गए छात्र समता के प्रदेश अध्यक्ष, लम्बे समय तक रहे अपने संघर्ष से बिहार में उस समय के छात्र नेताओं में गिने जाने लगे । पुलिस का लाठियां खाना ,गिफ्तार होना आम बात हो गई। पटना के रविन्द्र भवन, भारतीय नृत्य कला मंदिर, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में छात्रों का कार्यक्रम कर अपने नेतृत्व को समता पार्टी के सामने रखा, इन्हें संयुक्त छात्र आंदोलन का नेतृत्व करने का मौका मिला। युवा समता के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए 2009 में विधान परिषद के सदस्य बनाये गए अपने अल्प अवधि के कार्यकाल में सदन में शिक्षा, पर्यावरण, कृषि, खेल एवं कला संस्कृति जैसे विषय पर अपने भाषण से सदन को अपने ओर आकर्षित किया। कई बार पार्टी के प्रदेश महासचिव रहे वर्तमान में जनता दल यू के बेगूसराय के जिला अध्यक्ष हैं। जब नीतीश जी ने बिहार में शराबबंदी की तो भूमिपाल के अंदर छुप कलाकार बाहर आने लगा इन्हों बेगुसराय के कलाकरों के साथ मिल कर एक लघु फ़िल्म बनाया ” शराबी दूल्हा ” और” शराब मुक्त बिहार” जिस फ़िल्म को काफी लोगो ने देखा और पसंद भी किया विदित हो कि इस फ़िल्म में भूमिपाल राय ने स्वम अभिनय किया। इनकी दो मिनट की फ़िल्म स्वच्छता को जिला और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। भूमिपाल राय श्री राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी वाली मैथली फ़िल्म ” आई लव यू दुल्हिन “में भी भूमिका किये हैं अभी इन्हों श्री रामजानकी फिल्म्स के द्धारा बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ बनी फिल्म ” मुक्ति गाथा ” में भी अभिनय कर। अभिनय के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया है। इस फ़िल्म को बेगूसराय में 1 लाख 35 हजार लोगों देख चुके है।
Advertisement
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/GIIT-Banner-2-300x90.jpg)