पटना: 26 नवम्बर, 2024:संविधान दिवस के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की केंद्रीय संचार ब्यूरो,सीबीसी, पटना द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) विक्रम, पटना में मंगलवार(26 नवम्बर, 2024) जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित, नालंदा कालेज, बिहारशरीफ के शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ ध्रुव कुमार, सीबीसी पटना के प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार, डाइट, विक्रम के प्रचार्य डॉ नवल ठाकुर, पूर्व शिक्षक अजय सहित अन्य के द्वारा कर के किया गया।
इस अवसर पर सीबीसी पटना के प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि संविधान दिवस के आयोजन के पीछे मकसद है लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करना है। क्योंकि संविधान हमें हर तरह के मौलिक अधिकारों से मजबूत बनाता हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को संविधान और कानून में संशोधन के बारे में जानकारी होनी चाहिये।उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2024 से लागू तीन नये कानून के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिये जो दंड नहीं बल्कि न्याय दिलाने का काम करता है।
मौके पर नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ के अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ ध्रुव कुमार ने भारतीय संविधान पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा संविधान विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ है जो हमें एक जुट रखने का काम करता है।उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता के पीछे हमारा मजबूत संविधान है।उन्होंने तीन नए कानून की चर्चा करते हुए कहा कि संविधान में संशोधन होते रहे हैं और तीन नए कानून भी इसमें शामिल है जिसका उद्देश्य पीड़िता को न्याय दिलाना है ।
इस अवसर पर डाइट के प्रचार्य डॉ नवल ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के बाद देश को संचालित करने के लिए संविधान का निर्माण किया गया।उन्होंने कहा कि बहुत मंथन कर डॉ भीम राव अंबेडकर ने भारतीय संविधान को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि अंग्रजों ने भारतीयों को दण्ड देने के लिए कानून बनाये थे जिसमें बदलाव कर न्याय के लिए कानून में संशोधन किया गया है।
मौके पर वरिष्ठ शिक्षक अजय ने कहा कि संविधान की जानकारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन बहुत ही अहम हैं ।
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और अवधारणा से प्रेरित होकर डाइट के छात्र/ छात्राओं ने भारतीय संसद साहित डॉक्टर अंबेडकर का चित्र बनाया। चित्रांकन प्रतियोगिता के तीन सफल प्रतिभागी प्रथम पुरस्कार अनामिका रानी, द्वितीय पुरस्कार जीपू कुमार पासवान तथा तृतीय पुरस्कार के लिए धनंजय कुमार विश्वकर्मा और अर्चना कुमारी को पुरस्कृत किया गया।मौके पर जनजागृति कला मंच पटना ने संविधान दिवस एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर गीत संगीत पेश किया ।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी अमरेन्द्र मोहन ने किया धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया।
इस अवसर पर डाइट के व्याख्याता संदीप कुमार, सीमा सिंह, प्रभाकर, सीबीसी के अरविंद कुमार, ऐश्वर्य सहित संस्थान के अन्य व्याख्याता भी उपस्थित थे।