बॉलीवुड मे पवन सिंह का डबल धमाल

भोजपुरी फिल्मो के पॉवर स्टार गायक व नायक पवन सिंह का जलवा यूँ तो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस और पर वर्षो से चलता आ रहा है, लेकिन यह वर्ष उनके लिए बेहद ही लक्की हो गया है. यूँ कह लीजिए की उनकी एंट्री बॉलीवुड मे हो गई है. पिछले महीने उन्होंने बॉलीवुड की फ़िल्म “स्त्री 2” के एक गाने मे अपनी आवाज़ विखेरा था, वो गाना सुपर हिट ही बल्कि वर्ष की सबसे पॉपुलर गाने बन गया है, पवन सिंह के हिंदी गाने की गायकी को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई, राज कुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की फ़िल्म मे मुख्य कास्ट थे.इस फ़िल्म के गाने की सफलता के बाद पवन सिंह का एक बार फिर से लम्बे छलांग लगा दिए है,अब एक बार फिर से राज कुमार राव की एक और नई फ़िल्म”विक्की विद्या का वो वाला वीडियो “मे एक गाने मे अपनी आवाज से स्वारबद्ध किया है, यह गाना मार्केट मे खूब बज रहे है.पवन सिंह इस फ़िल्म के गायकी के साथ एक उसी गाने पर राज कुमार राव के साथ परफॉर्म भी करते नज़र आ रहे है.

कुल मिलाकर बॉलीवुड मे पवन सिंह का डबल धमाल देखने को मिल रहा है। सफलता एक नया कृतिमान स्थापित कर लिया है.हिंदी फिल्मो के विशेषज्ञ के मानो तो पवन सिंह को बॉलीवुड मे एंट्री से भोजपुरी वर्ल्ड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड मे भी खुशी का लहर छाया हुआ है.

पवन सिंह कहते है की ‘आपका पवन आने वाले समय मे और बड़ी बड़ी हिंदी फिल्मो के गाने और फिल्मो मे नज़र आने वाले है, आप सब जनता का आशीर्वाद बना रहे ‘।

बरहाल पवन सिंह के हालिया मे रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म “सूर्यवंशम ” बॉक्स ऑफिस पर एक नया कृतिमान स्थापित की है.पवन सिंह के निजी पी.आर .रो सोनू निगम ने बातया की उनकी कई और बड़ी फिल्मे बनकर तैयार है, जिसका प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *