हिंदी लव सॉंग “मेरा सुकून है” को राजगीर के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया

पटना,याशिका म्यूजिक इंटरटेनमेंट के बैनर तले हिंदी लव सॉंग “मेरा सुकून है” को राजगीर के खूबसूरत लोकेशंस पर पिछले दिनों फिल्माया गया हैं.राजगीर के कई रमणिक लोकेशन पर गीत और सांगीत से भरपूर पाँच गानों की शूटिंग बहुत लाजबाब तरीके से की गई है. इन गानों में अभी सिर्फ एक गाने को “मेरा सुकून है” को जल्द ही रिलीज किया जाएगा. याशिका म्यूजिक इंटरटेनमेंट के निर्माता विजय रॉकस्टार ने कहा कि ये सॉन्ग बहुत ही प्यारा है और जब आप इस सॉन्ग को सुनेंगे तो इसके मिठास में ही आप खो जाएंगे.
निर्माता राज किरण स्वर्णकार से जब आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी एल्बम के साथ साथ जल्द ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाएगी और वेब सीरीज का निर्माण भी याशिका म्यूजिक इंटरटेनमेंट के तहत किया जाएगा. सारी तैयारियां चल रही है.
इस हिंदी सॉन्ग “मेरा सुकून है” के वीडियो निर्देशक रविन्द्र कुमार हैं, जो काफ़ी अनुभवी निर्देशको में से एक है, इनके द्वारा ढेर सारे एल्बम एवं कई फिल्मों का निर्देशन भी हो चुका हैं.इस सॉन्ग के सिंगर रोहित कुमार हैं जो पटना के जाने-माने सिंगर हैं और गायकी के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
वही फीमेल वॉइस ज्योति शर्मा का है ,जो हिंदी की जानी-मानी गायिका और स्टेज परफॉर्मर हैं.वही दूसरी तरफ अपने गीतो से अमन सिंह ने दर्शकों का मन मोह लिया है.
इन गीतों क़ो संगीत से संवारा हैं बिहार के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर राजकमल सिंहा ने . “मेरा सुकून है” सॉन्ग का म्यूजिक इतना प्यारा है कि इसको सुनने और देखने के बाद आप को झूमने पर मजबूर कर देगा.
राजगीर में फिल्माए गए इस सॉन्ग के दृश्यो को कैमरे में कैद किया है बंटी राज ने, जिनकी गिनती बिहार के जाने-माने DOP में किया जाता हैं और वही नृत्य निर्देशन का भार सोनी ने संभाला हैं.कलाकारों का रूप सज्जा अमजद खान ने किया हैं और अभिनेत्रिओ का केश सज्जा नेहा बाला ने किया हैं.
शूटिंग के दरमियान प्रोडक्शन संभाला है शिवम् कुमार में.इन अल्बमो में मुख्य कलाकार के रूप में विजय रॉकस्टार हैं, जिन्हे आप याशिका म्यूजिक इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित बहुत सारे एल्बमों में देख चुके हैं और जल्द ही आप विजय रॉकस्टार को बड़े पर्दे पर भी देखेंगे.वही अभिनेत्री रिद्धिमा सिंह हैं , जिन्हे जिन्हें आप अभिनेत्री के रूप में कहीं भोजपुरी फिल्मों में देख चुके हैं.साथ ही राधा एवं प्रियंका महाराज ने भी इस सांग्स में मुख्य भूमिका अदा की हैं . इन कलाकारों ने अपने अभिनय और नृत्य से सॉन्ग में जीवंतता प्रदान कर दी है. जल्द ही “मेरा सुकून है” सांग आपके सामने प्रस्तुत होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *