बेडरूम सीन में करण वाही संग उर्वशी रौतेला की हदें पार, हेट स्टोरी-4 का ट्रेलर रिलीज

hate-story

फिल्म डेस्क

विशाल पांड्या निर्देशित फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। उम्मीद से परे इस बार भी फिल्म में जमकर बोल्डनेस पडोसी गयी है | मोहब्बत के ढोंग के बीच नफरत के खेल की कहानी बयां करती ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की यह चौथी फिल्म है। स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में उर्वशी रौतेला, विवान भाथेना, करण वाही, इहाना ढिल्लन और गुलशन ग्लोवर अहम भूमिकाओं में हैं। किरदारों और कहानी की बात करें तो फिल्म दो भाईयों (करण और विवान) के बीच नफरत और झगड़े की कहानी को बयां करती है। हेट स्टोरी के चौथे पार्ट में उर्वशी रौतेला काफी हॉट रोल करते हुए नजर आएंगी, वे इस फिल्म में जमकर बोल्ड सीन देते नजर आयेंगी | सनी देओल के साथ ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाली एक्टर-मॉडल उर्वशी रौतेला की अगली फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ का फर्स्ट लुक पहले आ चुका है. ‘हेट स्टोरी-4’ बोल्ड तेवरों वाली फिल्म है, और ट्रेलर में इसका बोल्ड सीन देखा जा सकता है |

hate-story-seens

फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, इस पोस्टर को देखकर फिल्म के बारे में अच्छे से अंदाजा लग जाता है. फिल्म को डायरेक्टर विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है. ‘हेट स्टोरी-4’ नौ मार्च को रिलीज होने जा रही है.

उर्वशी रौतेला और करन वाही अभिनीत थ्रिलर फिल्म पहले दो मार्च को रिलीज होने वाली थी. ‘हेट स्टोरी-4’ से पहले उर्वशी ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016)’ में नजर आई थीं, और इसमें भी उनका बिंदास रोल था. इसके बाद वे ‘काबिल (2017)’ में आइटम सॉन्ग करती भी दिखीं. यही नहीं उवर्शी रौतेला यो यो हनी सिंह के वीडियो ‘लव डोज’ में नजर आई थीं और एकदम हिट भी हो गई थीं.

फिल्म के ट्रेलर को टीसीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। रिलीज किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर ट्रेलर को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।

विज्ञापन

ccp-adv2-copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *