पटना :- दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ के बीच नौ लेन सड़क का निर्माण होगा , जो की बिहार में पहली सड़क होगी जो नौ लेन की होगी | उक्त बातें पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को कहा | यह रोड सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) की राशि से कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 72 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पंद्रह-पंद्रह मीटर की दो सड़क बनेगी और बीच में पांच मीटर का सेंट्रल वर्ज मेट्रो के लिए छोड़ा जाएगा। इस आशय का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है।
विज्ञापन