शिविका दीवान के साथ अभिनेता नमित तिवारी की अतरंग तस्‍वीर हुई वायरल

shivika-namitभोजपुरी अभिनेता नमित तिवारी और अभिनेत्री शिविका दीवान की अंतरंग तस्‍वीर इन‍ दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में नमित, शिविका के साथ रोमांस सीन करते नजर आ रहे हैं। वहीं, वायरल तस्‍वीर पर इंडस्‍ट्री में ये चर्चा जोरों पर है कि नमित शिविका को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस बार में नमित तिवारी ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। शिविका कमाल की अभिनेत्री हैं, मगर हम एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे । यह हमारी 26 जनवरी को आने वाली फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ की तस्‍वीरें है।
ये सीन उन्‍हें फिल्‍मों में ही देखने को मिलेंगे
उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर इन तस्‍वीरों को देखकर लोगों को लगता है कि हमारी कमेस्‍ट्री अच्‍छी है, तो मैं मानता हूं कि उन्‍हें फिल्‍म भी अच्‍छी लगेगी। क्‍योंकि ये सीन उन्‍हें फिल्‍मों में ही देखने को मिलेंगे। वहीं, शिविका दीवान ने भी कहा कि अफवाहों पर वो ध्‍यान नहीं देतीं। जिस फोटो पर लोग चर्चा कर रहे हैं, वो उनकी फिल्‍म की ही है। उन्‍होंने कहा कि अब जब सबको ऑन स्‍क्रीन हमारी फोटो पसंद आ रही है, तो अभिनय को भी वे जरूर पसंद करेंगे।
shivika
नमित ने अभिनय करियर की शुरूआत भोजपुरिया सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ की थी
बता दें कि कभी एसिसटेंट डायरेक्‍टर रह चुके नमित तिवारी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत भोजपुरिया सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ की थी, तो शिविका दीवान ने दूसरे सुपर स्‍टार पवन सिंह के साथ। वहीं, नमित पवन सिंह के साथ भी भोजपुरी स्‍क्रीन पर नजर आ चुके हैं। अब वे दोनों दिव्‍य शक्ति इंटरटेंमेंट और मरूती फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ में नजर आ रहे हैं, जो पुलिस भर्ती घोटाले पर आधारित है। इस फिल्‍म में एक बात और खास है कि नमित तिवारी ने एक बार फिर निर्माता – निर्देशक अजय श्रीवास्‍तव साथ काम किया है।
नमित के फिल्‍मी सफर के बारे में उनके पर्सनल पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि नमित को दमदार कैरेक्‍टर और इंटरटेनिंग स्क्रिप्‍ट पर काम करना अच्‍छा लगता है। अभिनय से पहले बतौर एसिस्‍टेंट डायरेक्‍टर उन्‍होंने 12 भोजपुरी, 2 हिंदी और 4 टीवी सिरियल्‍स किये। इसलिए उन्‍हें ये पता होता है कि दर्शकों को क्‍या पसंद आने वाली है, क्‍या नहीं। नमित के पास ये एक बड़ा एडवाटेंज है।
विज्ञापन
arthav-web
विज्ञापन
giit-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *