नीतीश कुमार मन की बात नहीं सिर्फ काम की बात करते हैं – शीला मंडल

23 नवम्बर 2023:वृहस्पतिवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की मा0 परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की बदौलत आज पूरे देश में जातीय गणना की चर्चा हो रही है। मा0 मुख्यमंत्री ने जातीय गणना के कार्य को पूरा करवाने के साथ-साथ आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का भी ऐतिहासिक काम किया है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता केवल कमियां निकालने की होती है। उन्हें अच्छी चीजे नजर नहीं आती। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों से विपक्षी लोग घबराये हुए हैं इसलिए आए दिन अनावश्यक बयानबाजी करते हैं। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री मन की बात नहीं बल्कि काम की बात करते हैं और यही कारण है कि देशभर में उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *