लालू, नीतीश मुक्त बिहार बनाने के अभियान का आगाज करने आ रहे अमित शाह : सम्राट चौधरी

पटना, 26 अक्तूबर। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 5 नवंबर को एक दिवसीय यात्रा पर बिहार आ रहे है। इस यात्रा में श्री शाह मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी के मद्देनजर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुजफ्फरपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा रैली स्थल का निरीक्षण किया।

श्री चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की पांच नवंबर को मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में आयोजित रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए श्री शाह बिहार को लालू प्रसाद और नीतीश कुमार मुक्त बनाने के अभियान का आगाज करेंगे।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की सभी 11 विधानसभा और दोनो लोकसभा मे कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि 2024 मे 40 की 40 लोकसभा सीट और 2025 मे दो-तिहाई बहुमत से एनडीए बिहार मे सरकार बनाएगी।

उन्होंने बताया कि इस रैली को ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ जुटे है। उन्होंने कहा कि इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे।श्री चौधरी ने साफ शब्दों में लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि भाजपा बिहार में कभी जंगलराज नहीं आने देगी।

इसके पूर्व मुजफ्फरपुर के गोबरसही स्थित उदयग्रैंड होटल मे इस रैली को लेकर बैठक हुई। इस क्रम में कोर कमिटि की भी बैठक हुई जिसमें रणनीति बनाई गई।बैठक मे सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री व विधायक रामसुरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, अजीत कुमार, कुढनी विधायक केदार गुप्ता,वीपारू विधायक अशोक सिंह, बरूराज विधायक अरूण सिंह, साहेबगंज विधायक राजू सिंह, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधानपार्षद गीता राम, प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा, शिवेश राम, सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *