मुलायम के प्रथम पुण्यतिथि पर संकल्प सभा का आयोजन

लोहिया के वाद के लोहिया थे मुलायम – पप्पू

समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक भवन में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष समाजवादी योद्धा समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई जहां सपाईयों ने देश की एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया ।

मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हमारे प्रणेता धरतीपुत्र मुलायम लोहिया के वाद के लोहिया थे जिसने अपनी राजनीतिक जीवन में कई अचंभित करने वाले फैसले लेकर अपने अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय दिया और जीवन प्रयत्न देश की धर्मनिरपेक्षता और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध रहे श्री यादव ने कहा कि हम सपाई अपने महामना के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ये संकल्प लेते हैं कि जो इस देश के संविधान धर्मनिरपेक्षता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करेगा हम सपाई उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे क्योंकि धर्मनिरपेक्षता को चटकाने वाले का इस देश में कोई स्थान नहीं।

वही पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव हकीकत में देश के किसानों मजदूरों मजलूमों दलितों अकलितों के वास्तविक नेता थे जो सैफई के सामान्य परिवार से निकालकर मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री का सफर तय किया और धरतीपुत्र से सम्मानित हुए उन्होंने आगे कहा कि नेताजी का सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में अतुल्य योगदान हमेशा याद रखा जाएगा

वही संकल्प सभा को संबोधित करते हुए महासचिव मिथिलेश यादव मुंगेर नगर अध्यक्ष मो आजम जमालपुर नगर अध्यक्ष अमर शक्ति सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव गोपाल वर्मा आदि ने कहा कि भारतीय राजनीति के आन वान शान हमारे नेता मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं है लेकिन हम सपाई उनकी नीतियों और संघर्षों को अपने आंदोलन में जिंदा रखेंगे और मौकापरस्तो फिरपरस्तो को करारा जवाब देंगे।

सभा में जिला अध्यक्ष रामनाथ राय महिला सभा अध्यक्ष रंजना अराफात सचिव नकुल यादव संजय यादव मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति कृष्ण आजाद छडपन मंडल गौरव यादव सत्यजीत पासवान दिनेश साहू डब्लू यादव विरेन्द्र दास संतोषी मंडल रामदेव महतो देवन यादव रामानंद चौधरी सिपाही यादव सहित अन्य सपाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *