मालदा स्टेशन मे विकास चौबे, मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में की गई स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत

स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत

स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत मालदा स्टेशन में विकास चौबे, मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में की गई। इस कार्यक्रम में उनका साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिया। इस अवसर पर मालदा की माननीय विधायक श्रीमती श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने भी उपास्थित होकर श्रमदान किया। स्काउट गाइड के बच्चें, एन.जी.ओ सदस्य, स्कूल के बच्चे और आस पास के लोगों ने भी इसमें सहयोग करते हुए श्रमदान किया।

वहीं साहिबगंज में माननीय विधायक श्री अनंत ओझा जी ने श्रमदान किया और सफाईकर्मियों की हौसला अफजाई की। कहलगांव में माननीय विधायक श्री पवन यादव जी ने लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया, भागलपुर में माननीय सांसद श्री ए. के.मंडल जी और माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा ने स्वछता ही सेवा कार्यक्रम में उपस्थित होकर गरिमा बढ़ाई।

मुंगेर और जमालपुर में माननीय विधायक श्री प्रणव यादव ने रेलवे आधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया।स्वच्छता ही सेवा अभियान आज 10 बजे सुबह शुरू किया गया था और मालदा मंडल के हर स्टेशन पर पूरे जज्बे के साथ मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *