पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह जयंती कार्यक्रम में जदयू कई बड़े नेता नदारद रहे। पूर्व सीएम नीतीश कुमार व पार्टी के अन्य बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए। अब तक इस जयंती को महागठबंधन के द्वारा आयोजित बताया जा रहा था और नीतीश कुमार व अन्य बड़े नेता के आने व कार्यक्रम के उदघाटन करने की चर्चा भी चल रही थी। लेकिन ऐन वक्त पर जदयू के सारे बड़े नेता दिल्ली में आयोजित श्रीकृष्ण सिंह की जयंती में शामिल होने दिल्ली चले गए। हालांकि सीएम मांझी देर से कार्यक्रम में पहुंच गए।कांग्रेस के बड़े नेता सीपी जोशी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार कार्यक्रम में शामिल हुर्ई। नेताओं के न पहुंचने से मंच खाली रहा।
श्रीकृष्ण सिंह जयंती कार्यक्रम में नीतीश संग जदयू के कई बड़े नेता नदारद
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2014/10/sri-krishna-singh.jpg)