लिंफोमा कैंसर से ग्रसित मरीज 70 से 80 प्रतिशत तक हो सकते हैं ठीक : डॉ. अरविंद कुमार

पटना : कैंसर केयर एंड क्योर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट व बुद्धा कैंसर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में लिंफोमा कैंसर विषय पर सम्मेलन का आयोजन होटल चाणक्य में किया गया। इस सम्मेलन में बिहार समेत अन्य राज्यों के कैंसर रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। बुद्धा कैंसर सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन के आयोजन से अत्याधुनिक तकनीक के बारे में चिकित्सकों की जानकारी आदान-प्रदान की गई। सम्मेलन में मुंबई के डॉ. सुमित गुजराल, मुजफ्फरपुर के डॉ. राजीव सहित पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस के कैंसर रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

बुद्धा कैंसर सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि लिंफोमा कैंसर से ग्रसित मरीज 70 से 80 प्रतिशत तक ठीक हो जाते हैं। लिंफोमा टीवी लक्षण जैसा होता है। इसका प्रमुख लक्षण हल्का बुखार,वजन कम, भूख कम लगना आदि है। उन्होंने बताया कि अगर दो-तीन महीने से गर्दन के नीचे गांठ हो तो कैंसर रोग विशेषज्ञ से मिले। गर्दन के नीचे अगर दर्द के साथ गिल्टी आता है तो इंफेक्शन होगा। वही बिना दर्द के गिल्टी हो तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह करके लक्षण होते हैं। अगर किसी तरह की समस्या हो तो कैंसर विशेषज्ञ से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कैंसर के पति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। देश में कैंसर बहुत तेजी से पैर पसार रहा है।

कार्यक्रम में डॉ. अविनाश कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार, मेदांता पटना, डॉ. पूनम भदानी, एम्स पटना, डॉ. अविनाश उपाध्याय, महावीर कैंसर संसथान, डॉ. पूनम मिश्रा, डीएमसीएच दरभंगा, डॉ. शेखर केसरी, डॉ. निशि, एम्स देवघर, डॉ. मोनालिसा, एम्स देवघर, डॉ. अरुणधती, पीएमसीएच पटना, डॉ. अरशल हुसैन बुद्धा कैंसर सेंटर सहित देश भर के चिकित्सक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *