19 जनवरी 2018, कैसा रहेगा आपका दिन

screenshot_2018-01-19-09-39-06

मेष – आज अपनी सेहत का ध्यान रखे, बाहर निकलते वक्त थोड़ा सावधान रहे.आज थोड़ा मानसिक तनाव रह सकता है
वृषभ – आज नौकरी में सफलता मिलेगी आलस्य न करे काम के मामले में. आज धन लाभ मिल सकता है. काम में मन लगाए लाभ होगा.

मिथुन – आज आय काम और खर्चे ज्यादा होंगे.आज जीवनसाथी का साथ मिलेगा. कही बाहर घूमने जा सकते है.
कर्क – आज मन थोड़ा परेशान रहेगा. किसी उलझन की वजह से मन अच्छा नहीं रहेगा. नौकरी में सफलता के योग है कही विदेश से नौकरी का ऑफर आ सकता है.

सिंह– आज गुस्सा कम करे. पिता के साथ अच्छा समय बीतेगा.नौकरी का स्थान परिवर्तन हो सकता है.

कन्या – आज बच्चो के साथ समय बिताये बच्चो के सेहत का ध्यान रखे.आज किसी से वाद विवाद न करे. बोलने से पहले सोचे कही किसी का दिल न दुखाये.

तुला – आज शारीरिक रूप से थोड़ी सी दिक्कत होगी.आज शत्रुओ से सावधान रहे. गुस्से पर काबू रखे.आज किसी धन लाभ का भी योग है.

वृश्चिक – आज का दिन बहुत अच्छा है परिवार के साथ कही बाहर जाये बच्चो पत्नी के साथ बाहर ही जाये.आलस्य भरा दिन रहेगा.

धनु – आज कुछ पारिवारिक समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखे. स्‍वास्थ्‍य विकार हो सकता है।

मकर – आज खर्चो का दिन है किसी मानसिक उलझन से जूझने पड़ेगा.आज माँ पिता का सहयोग मिलेगा. आज कोई अच्छी न्यूज़ मिल सकती है

कुंभ – आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है आज कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ कर बोले. जुबान पर काबू भी रखे. बच्चो का ख्याल रखे.

मीन– आज कही बाहर जा सकते है , सेहत का ध्यान रखे. मान सम्मान में वृद्धि होगी उसे बना कर रखे.दोस्तों से मुलाकात होगी।

happy-new-year-2018-giit2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *