आज नेतन्याहू के साथ गुजरात में रोड शो करेंगे मोदी, राष्ट्र को सौंपेंगे आईक्रिएट

8017c1e47fd94ff333f21ca82a33582b

अहमदाबाद: इजराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात दौरे पर होंगे। मोदी नेतन्याहू के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक रोड शो भी करेंगे। इसके बाद दोनों नेता इंडो-इजराईल एग्रीकल्चर सेंटर भी जाएंगे। बता दें कि यह दूसरी बार है जब मोदी किसी विदेशी नेता के साथ रोड शो करेंगे। इससे पहले वे जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ भी रोड शो कर चुके हैं।
राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र
मोदी और उनके इसराईली समकक्ष नेतन्याहू यहां अपनी यात्रा के दौरान एक उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे। गुजरात सरकार के सार्वजनिक निजी भागीदारी वाले निकाय अंतर्राष्ट्रीय उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र (आईक्रिएट) का गठन उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। यह उद्यमियों को कोष, जगह, संरक्षण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। आईक्रिएट के अधिकारियों ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री इस मौके पर दोनों देशों की 38 उद्यमशीलता परियोजनाओं को पुरस्कृत भी करेंगे। इनमें से 18 परियोजनाएं भारत की और 20 इसराईल की हैं। आईक्रिएट की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सितंबर 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने आईक्रिएट के परिसर के लिए देव धोलेरा में 40 एकड़ के प्लॉट में भूमि पूजन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *