जिला कृषि विभाग परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

प0 चंपारण बेतिया सतेंद्र पाठक
img-20180103-wa0035बेतिया। जिला कृषि कार्यालय परिसर में आत्मा प्रशिक्षण भवन में मैनेज द्वारा देशी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंम्भ जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह एवं परियोजना निदेशक आत्मा शम्भू प्रसाद के द्वारा किया गया। कृषि विस्तार प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से निवेश, डीलरों को, अर्ध विस्तार व्यवसायियों के रूप में परिवर्तित करना ताकि ये निवेश डीलर किसानों को बेहतर ढंग से सहायता करने हेतु समर्थ बन सके। यह प्रशिक्षण प्रत्येक रविवार को आत्मा प्रशिक्षण भवन में चलेगा। इसमें कुल 48 शैक्षणिक सत्र(40 सिद्वतिक  व 8 प्रायोगिक) चलाये जाएंगे। इस प्रशिक्षण में एक सत्र में 40 डीलर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम के फेरिलेटर सच्चितानंद पांडेय ने इसके महत्व को बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में जो डीलर प्रशिक्षण ले रहे है। वो किसानों को सही व उचित समय पर किट नाशक, उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं अन्य को उपलब्ध करा सकेंगे एवं डीलर को भी किट, उर्वरक अधिनियम के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाएगी। जिससे वे ये जान सकेंगे कि उन्हें कान सी वस्तुएं खरीद-बिक्री नही करनी है। उद्घाटन में सभी चयनित डीलर, जिला कृषि कार्यालय के कर्मी, कृषि समन्वयक मयंक मोहन, प्रदीप कुमार सिंह, उपस्थित रहे।
ADV.
happy-new-year-2018-giit2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *