पटना 02-01-2018 :
नन्द किशोर यादव, मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री, पियुष गोयल से मुलाकात करके पथ निर्माण के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया । इस क्रम में राज्य में 47 जगहों पर नये ROB बनाने की योजना पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इन स्थानों पर ROB बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत राशि अपने संसाधनों से खर्च करने की सहमति प्रदान कर दी है।
राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि ROB का DPR बनाने एवं निर्माण का काम एक ही एजेंसी द्वारा किया जाय। यह भी अनुरोध किया गया है कि ROB का पहुँच पथ भी उसमें शामिल किया जाय। राज्य सरकार द्वारा IRCON से कार्य कराने हेतु निर्णय लिया गया है । बैठक में केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा इस पर सहमति प्रदान कर दी गई है एवं रेल विभाग के पदाधिकारियों को 38 ROB का DPR बनाने का काम में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं । उल्लेखनीय है कि 47 में से 8 स्थानों पर ROB का कार्य प्रारंभ हो गया है, एक स्थान पर टेंडर हो गया है एवं शेष 38 स्थानों पर निर्माण के लिए DPR बनाना है।
केन्द्रीय रेल मंत्री के इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य में ROB के निर्माण में अत्यधिक गति मिल पायेगी। पथ निर्माण विभाग का यह प्रयास है कि राष्ट्रीय उच्च पथों, राज्य उच्च पथों एवं पथ निर्माण विभाग की अन्य सड़कों पर जहाँ रेलवे गुमटी पर यातायात अधिक है उन स्थानों पर ROB का निर्माण का अनुरोध किया गया है।
इसी क्रम में दीघा घाट से पटना स्टेशन, पटना साहिब से पटना घाट तक पुराने रेलवे लाईन की भूमि को 4 Lane पथ निर्माण के लिए राज्य सरकार को देने के बिन्दु पर चर्चा हुई, सैद्वांतिक रूप से भारत सरकार इस पर सहमत है । रेल मंत्री जी ने आश्वसन दिया है कि वे राज्य सरकार से विचार-विमर्श करके नया प्रस्ताव बनावे ताकि जल्द से जल्द यह भूमि उचित शर्तों पर राज्य सरकार को दिया जा सके। केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकार दोनों इसमें मिलकर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है। निकट भविष्य में इसका निराकरण किया जायेगा। ताकि दीघा घाट से पटना स्टेशन एवं पटना स्टेशन से पटना साहिब तक 4 Lane पथ निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो सके।
विज्ञापन