जिलाधिकारी ने छात्रों के बीच ʹस्टूडेंट क्रेडिट कार्डʹ का किया वितरण

प0 चंपारण बेतिया : 03-01-2018

उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में योगदान दें-जिलाधिकारी
img-20180103-wa0027जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जिला के 20 छात्रों को बीच क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों का हौसला आफजाई किया और उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं में अपना योगदान देने हेतु उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ उठाकर छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा को प्राप्त करें।
img-20180103-wa0026
जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उदेश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि अक्सर छात्र-छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार उनकी आर्थिक हालत को देखते हुए बैंक उन्हें लोन देने से मना कर देते है। जिससे बहुत से मेधावी छात्र अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते है। इस योजना के द्वारा उन सभी छात्र-छात्राओं को मदद मिलेगी।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पाने वालों में आरएलएसवाइ कॉलेज, बेतिया में बीए की पढ़ाई कर रहे छात्र रौशन कुमार, एनआइएमएस यूनिवर्सिटी, राजस्थान में बीटेक के छात्र दिव्य गोयल, टीपीवर्मा, कॉलेज, नरकटियागंज में बीएड के छात्र रामू महतो, आइईएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में बीटेक के छात्र राशीद इकबाल/मो0 शफिक इकबाल एवं सफी अली, गुरू काशी यूनिवर्सिटी, भटिंडा, पंजाब में बीटेक के छात्र अमित आनंद, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र आफताब मुमताज, आरआइएमटी यूनिवर्सिटी, गोविन्दगढ़, पंजाब में बीएससी के  छात्र चंदन कुमार, भारत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ में बीटेक के छात्र सद्दाम आलम, दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक के छात्र सारिका राज, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी, बदी, हिमाचल प्रदेश में बीटेक के छात्र शिवम कुमार मिश्रा, ग्लोबल इंस्ट्यूट, जयपुर में बीटेक के छात्र संजय कुमार, इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल में बीटेक के छात्र अफकौर अली, अधाव यूनिवर्सिटी, राजस्थान में बीएड के छात्र मुकेश कुमार, नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में बीई के छात्र आशुतोष कुमार पंडित, संत मेरी, टेक्नीकल कैम्पस, कोलकाता में बीटेक के छात्र ब्रजेश कुमार, लॉभली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जलांधर में बीएससी-बीएड के छात्र उत्कर्ष कुमार, टीपीवर्मा, कॉलेज में बीएड की छात्रा ममता कुमारी एवं बंसल इंस्ट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी, भोपाल में बीटेक के छात्र राहीब इकबाल के नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर ओएसडी-सह-डीपीआरओ, सुशील कुमार शर्मा, डीआरसीसी के प्रबंधक, शैलेश पांडे एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

-सतेंद्र पाठक

ADVERTISEMENT

happy-new-year-2018-giit2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *