पटना, 18 दिसम्बर।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की जीत प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति देशवासियों के निरंतर बढ़ते विश्वास और भरोसे का प्रतीक है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के कुशल चुनावी प्रबंधन और कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोने की कला को मतदाताओं ने न केवल स्वीकारा बल्कि उनकी भावनाओं पर अपनी मंजूरी की मुहर लगाई।
हिमाचल प्रदेष और गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री यादव ने आज यहाँ कहा कि दो दषक से भी अधिक समय से गुजरात में कार्यरत भाजपा शासन की रीति-नीति को जनता ने सराहा वहीं पाँच साल से हिमाचल प्रदेष में शासन कर रही काँग्रेस को समूल उखाड़ फेंका। स्पष्ट है कि देष की जनता एक-एक राज्यों से काँग्रेस का सफाया कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के काँग्रेसमुक्त भारत के संकल्प को साकार कर रही है। काँग्रेस की तुष्टीकरण की नीति और जातिवाद के आधार पर चुनाव की रणनीति को गुजरात की जनता ने खारिज कर दिया। यही नहीं जाति के आधार पर भावनाओं को भड़काने की काँग्रेस की साजिष को भी जनता ने पूरी तरह नकार दिया।
श्री यादव ने कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष की ताजपोषी के बाद राजनैतिक अस्तित्व की प्रथम लड़ाई में ही राहुल गाँधी को बुरी तरह मुँह की खानी पड़ी। काँग्रेसियों के लिए यह एक सबक है।