सुनील दुबे की फिल्‍म ‘गैंग ऑफ सीवान’ ने मुंबई व गुजरात में मचाई धूम

sunil-dubeyसीवान का नाम से आज हर किसी के जेहन में क्राइम, खौफ, गैंग जैसी तस्‍वीरें उभरती हैं। फिल्‍म ‘गैंग ऑफ सीवान’ की स्‍टोरी लाइन भी कुछ ऐसी ही है, जिसने इन दिनों भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा रखा है। राजू चौहान निर्देशित और सुनील दुबे अभिनीत फिल्‍म ‘गैंग ऑफ सीवान’ बिहार के बाद आज मुंबई और गुजरात में भी रिलीज हो गयी। यहां भी फिल्‍म को काफी सकारात्‍मक रेस्‍पांस मिल रहा है। लोगों को फिल्‍म काफी पसंद आ रही है और वे फिल्‍म में सुनील दुबे के अभिनय की जमकर तारीफ भी करे रहैं। साथ प्रिया शर्मा की अदाकारी भी दर्शकों को पसंद आ रही है। बता दें कि सुनील दुबे एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आते हैं और कई सालों से मुंबई में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े रहे हैं।
sunil
सुनील दुबे ने इस फिल्‍म को लेकर कहा कि ये दर्शकों का प्‍यार ही है कि उन्‍हें हमारी फिल्‍म पसंद आ रही है। एक्‍शन बेस्‍ड इस फिल्‍म में गाने भी काफी अच्‍छे हैं और फिल्‍म में इमोशन भी खूब देखने को मिलेगा।
वहीं फिल्‍म के निर्देशक राजू चौहान ने कहा कि फिल्‍म की कहानी काफी अच्‍छी और मनोरंजक है। इसमें सुनील दुबे, और प्रिया शर्मा ने लाजवाब अभिनय किया है। इन्‍होंने सेट पर भी खूब पसीना बहाया है, तब जाकर हम एक सार्थक और इंटरटेनिंग फिल्‍म बनाने में कामयाब रहे। उन्‍होंने कहा कि ‘गैंग ऑफ सीवान’ बिहार में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया। आज मुंबई में भी फिल्‍म रिलीज हुई है, तो सबों से बस यही कहना चाहूंगा कि एक बार फिल्‍म जरूर देखें।
विज्ञापन…
rp_established-with-GIIT-300x150.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *