जीएम की अध्यक्षता में प्रेम गु्रप की बैठक संपन्न

पटना। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी (प्रेम समूह) की वर्ष 2023 की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में एसेट फेलियर रोकने के उपाय एवं माल लदान से रेलवे आय वृद्धि हेतु संभावित कदम विषय पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। महाप्रबंधक महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने एवं प्रबंधन में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गई है। रेलकर्मियों की भागीदारी से जहां कर्मचारियों में प्रबंधन में भागीदारी की भावना जागृत होती है वहीं रेल के कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा हो पाती है।

हम उन क्षेत्रों को चिन्हित कर प्राथमिकता तय कर पाते हैं जो साधारणत: रूटीन विषय बन जाते हैं। यूनियन एवं एसोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्य प्रणाली तैयार कर लगातार तकनीक का प्रयोग कर हम रेलसेवा एवं संगठन को प्रभावी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में एसेट के रख रखाव, यात्रियों की मौसम विशेष सुविधा उपलब्ध कराने तथा इससे जुड़े तत्वों की गहन समीक्षा से हमारे निर्णय सटीक एवं अधिक प्रभावी होंगे। माल लदान से रेलवे की आय में वृद्धि होने से रेल राजस्व में वृद्धि की जा सकती है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्ष, ईसीआरकेयू, ईसीआरओए, ईसीआरपीओए एवं एससी/एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *