दार्शनिक मुम्बई प्रेस मिडिया अवार्ड समारोह जुहू इस्कॉन मंदिर (हरे रामा हरे कृष्णा) के प्रांगण में आवार्ड समारोह का भव्य आयोजन हुआ था, जिसमे हिन्दी सिनेमा के नामी गिरामी लोगों ने हिस्सा लिया, जिसके तहत दामोदर राव को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवार्ड से श्री गुरु साई माँ के द्वारा सम्मानित किया गया |
दार्शनिक मुंबई प्रेस मिडिया और अभिनेता कल्याणजी जाना के द्वारा ये अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ था, संगीतकार व गायक दामोदर राव ने कहा ये सब आप सभी श्रोताओं का प्यार है | राव इस समय कई फिल्मों के म्यूजिक बनाने में व्यस्त हैं, इनकी अबतक लगभग एक सौ से ज्यादा फ़िल्में मार्केट में है, दामोदर राव एक संगीतकार के साथ एक अच्छे इंसान है !
ADV