संरक्षा आयुक्त रेलवे ने किया विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण

पटना। सुवोमोय मित्रा संरक्षा आयुक्त रेलवे पूर्वी सर्किल कोलकाता ने सोननगर पतरातू तीसरी लाईन परियोजना के अंतर्गत 21 किमी लंबे रजहरा सिगसिगी नवनिर्मित विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में संरक्षा आयुक्त रेलवे ने पहले रजहरा से सिगसिगी तक मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन द्वारा रजहरा से सिगसिगी तक स्पीड ट्रायल भी सफ लतापूर्वक संपन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक धनबाद तथा मंडल रेल प्रबंधक पं दीन दयाल उपाध्याय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 291 किमी लंबे सोननगर पतरातू तीसरी लाइन परियोजना वर्ष 2015-16 में 4500 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गयी थी।

यह बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, लातेहारए पलामू और गढ़वा जिलों से होकर गुजरती है। यह परियोजना नवीनगर और टंडवा स्थित सुपर थर्मल पावर प्लांटों को कोयले की निर्बाद्ध आपूर्ति की दृष्टिकोण से काफ ी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यह सोननगर में डीएफ सी लाईन के साथ विलय के लिए फ ीडर मार्ग के रूप में भी काम करेगी।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *