नशामुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री का ट्वीट, बिहार में पूर्ण शराबबंदी से समाज अधिक सशक्त, स्वस्थ एवं संयमी हो रहा है

nitish kumar 5
पटना, 26 नवम्बर 2017:- नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुये कहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी से समाज अधिक सशक्त, स्वस्थ एवं संयमी हो रहा है, जिसका अतुल्य प्रभाव बिहार की प्रगति में परिलक्षित हो रहा है। शराबबंदी के सफल सामाजिक अभियान और इसके व्यापक सकारात्मक परिणाम के मद्देनजर इसके दायरे का विस्तार करते हुये बिहार नशामुक्ति की ओर कदम बढ़ा रहा है।
उन्होंने आगे अपने ट्वीट में कहा है कि आइये नशामुक्ति दिवस पर यह संकल्प लें कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाते हुये एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे।

विज्ञापन

small-franchise-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *