बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्राओं का प्रथम मिलन समारोह संपन्न

पटना, बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्राओं के प्रथम मिलन समारोह का ऐतिहासिक आयोजन 17 दिसम्बर को किया गया।

इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से कई पूर्ववर्ती छात्राओं ने हिस्सा लिया । सभी काफी उत्साहित थे। रंग बिरंगे परिधानों में छात्राएं अति उत्साहित लग रही थी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल डिप्टी डायरेक्टर, एजुकेशन, सुनैना कुमारी थीं। सुप्रसिद्ध लोकगायिका पदम भूषण शारदा सिंहा , 1966 बैच से शामिल हुई।

विद्यालय की अति सम्मानित, पूर्ववर्ती छात्राओं में डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉ पुष्पा रॉय डॉ इंदु के साथ-साथ कई अन्य डॉक्टर्स, इंजीनियर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सुषमा साहू आदि शामिल थे। विद्यालय के 50 के दशक से 90 के दशक वाले पूर्ववर्ती छात्राएं अपने पहले एलुमनी मीट की साक्षी बनी।

विद्यालय की शिक्षिकाओं में प्रिंसिपल रेणु कुमारी, मलिका शुक्ला, प्रीति श्रीवास्तव, रजिया, जय श्री, आदि शामिल थे। विद्यालय की पूर्ववर्ती शिक्षिकाएं प्रियम्वदा सहाय, सौदामिनी दी, उषा दी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी।सर्वप्रथम, कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रार्थना “हमको मन की शक्ति देना” से शुरू की गई।

इसके बाद एलुमनी के फॉर्मेशन एवं इसके कार्य कलाप के विषय में डॉक्टर अनामिका नंदन ने विस्तार से बताया। विद्यालय के अब तक के सफर का सरिता द्वारा तैयार किया गया एक वीडियो दिखाया गया। नृत्य, गाने, स्कूल का कैंटीन आदि कई कार्यक्रम के संयोजन ने सभी को मानो बचपन के दिन में ला दिए हों। वोट ऑफ़ थैंक्स शिल्पी रचना एवं श्वेता ने तैयार किया। मंच का दमदार संचालन अंजना झा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *