लिंग आधारित हिंसा रोकने के लिए पूरे जिले मेें चलाएं जागरुकता अभियान-डीएम

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न विभागों शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कल्याण, कृषि, जीविका एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया गया है। अभी लैंगिक हिंसा के विरूद्ध जिला में अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है जो 10 दिसम्बर 2022 तक चलेगा।

डीएम डॉ सिंह के निदेश पर 25 नवम्बर से जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 25 नवम्बर को विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता, कराटे, स्लोगन प्रतियोगिता, चेतना सत्र का आयोजन कार्यक्रम कर महिला हिंसा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया। 26 नवम्बर को मद्य निषेध एवं नशामुक्ति के संबंध में पूरे जिले में अभियान चलाया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हिंसा पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

हिंसा के विरूद्ध लागू कानूनों की जानकारी घर घर पहुँचाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार की हिंसा भू्रणहत्या, शिक्षा से वंचित रखना, कौशल से वंचित रखना, आने जाने पर पाबंदी, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, नौकरी करने से रोकना, कार्यस्थल या घर के बाहर लैंगिक प्रताडऩा देना, घरेलू हिंसा, बलात्कार, तेजाब फेंकना, जबरदस्ती शादी अपहरण, ट्रैफि किंग, बेटे पैदा करने हेतु दवाब देना, आर्थिक हिंसा, मनोवैज्ञानिक हिंसा, सांस्कृतिक हिंसा महिलाओं को कमतर आकना जेन्डर आधारित भेदभाव को रोकना और अन्य हितधारकों व समाज को कार्यक्रमों के माध्यम से समझाना आदि सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए गए है।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बालिका शिक्षा प्रोत्साहन एवं महिला सशक्तिकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लैंगिक हिंसा के विरूद्ध शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत का अक्षरश: अनुश्रवण किया जाता है। सभी पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *