विद्यापति सांस्कृतिक परिसर द्वारा विद्यापति धाम लछमिनिया सहरसा में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व का आयोजन किया गया। परिसर की ओर से एक दर्जन मिथिला कलाकारों और इंजीनियरों को ‘मिथिला-विभूति’ पुरस्कार से नवाजा गया।
माननीय विधायक गूँजेश्वर साह पूर्व विधायक संजीव कुमार झा जी के द्वारा युवा फिल्म निर्देशक – निर्माता एन मंडल सप्तरी के प्रसिद्ध साहित्यकार करुणा झा, प्रसिद्ध गायक पवन नारायण, , अकालीदेवी, फूलेश्वर राम, देवनाथ यादव, मो रजक, अरविंद यादव आदि को पुरस्कृत किया गया। धाम के संस्थापक भोगेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 9 वर्षों से इस धाम पर मैथिली महोत्सव सह विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भाषा एवं संस्कृति संरक्षण के लिए प्रयास किया जा रहा है। पूर्व मुखिया अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता एवं मंच संचालन किसलय कृष्ण व सोनू द्वारा इस कार्यक्रम में पहले दिन मैथिली सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। गायन में प्रिया झा, कुमारी मीनाक्षी, प्रियंका गुप्ता एवं रानी झा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फिल्मकर्मी एन मंडल ने अपने सोशल मीडिया से पे पोस्ट किया माननीय विधायक गूँजेश्वर साह पूर्व विधायक संजीव कुमार एवं भोगेन्द्र जी के द्वारा जो मान सम्मान मिला उसके लिये में विद्यापति धाम और लक्ष्मीनिया वासी को तहदिल से शुक्रगुजार हूं । आपको बता दे की
सम्मान हस्तांतरण के साथ कवि सम्मेलन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुरस्कार समारोह की दूसरे दिन सुबह में काफी हालत खराब होने से प्रसिद्ध गायक पवन नारायण की दुखद मौत के कारण तीन दिवसीय उत्सव को पहले दिन स्थगित करना पड़ा।