राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र वर्मा का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र वर्मा का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अंधेरी पश्चिम के जानकी देवी पब्लिक स्कूल में रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें जरुरतमन्द लोगों को भोजन कराया गया। इससे पहले नरेंद्र वर्मा ने अपने हाथों से वसोर्वा के हाऊस ऑफ चैरिटी में अन्न एवं खाद्य सामग्री प्रदान किया तथा वृद्धाश्रम में निवास करने वालों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया।

नरेंद्र वर्मा ने देर शाम जानकी देवी पब्लिक स्कूल में पार्टी के कार्यकतार्ओं संग केक काटकर तथा रात्रि भोज आयोजित कर सादगी पूर्ण ढंग से उनका जन्मदिन मनाया। रात्रि भोज में राष्ट्रवादी कांग्रेस मुंबई की कार्यकारी अध्यक्ष राखी जाधव, नरेन्द्र राणे, राकांपा की महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष विद्या चौहान, राकांपा मुंबई की उपाध्यक्ष अल्पना ताई पेंटर, मुंबई राकांपा की महिला अध्यक्ष सुरेखा पेडनेकर, पार्टी के स्लमसेल अध्यक्ष श्रीधर पुजारी, राकांपा मुंबई सेवादल के अध्यक्ष दीपक पवार, नेशनल स्टूडेंट कांग्रेस मुंबई के अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत दिवाते के अलावा राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रभाकर चालुके, मनोज व्यूअरे, नितिन विष्णू कदम, संजय करांदे, शरद सिंगरे, उत्तम राव मोरे, अरविन्द तिवारी, रुपेश खांडके, संतोष धुवाली, उमेश येवले तथा राकांपा नेत्री और अभिनेत्री कृषा खंडेलवाल आदि ने उपस्थित रहकर नरेन्द्र वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *