पटना 03 नवम्बर 2017:
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में उत्तर कोयल जलाशय योजना से सम्बंधित संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग श्री अरूण कुमार सिह द्वारा उत्तर कोयल जलाशय योजना से सम्बंधित विस्तृत प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री के समक्ष दिया गया। बैठक में उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को पूर्ण करने के सम्बन्ध में मुख्यमनत्री द्वारा
सम्बंधित अधिकारियों कोआवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार कि 76 प्रतिशत जनता कृषि पर आधारित है। बिहार का मुख्य पेशा कृषि है सिंचाई का उचित प्रबंध हो जाने से जहाॅ किसानों को किसानी में फायदा होगा, वही बिहार के डीपी में भी बढ़ोतरी होगी। बैठक में मुख्यमत्री द्वारा जल संसाधन विभाग को उत्तर कोयल जलाशय योजना योजना के सबध में केंद्र सरकार एवं झारखण्ड सरकार से समन्वय स्थापित कर कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देष दिया गया।
बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी अपने सुझाव दिए। इस बैठक में मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार सिह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमनत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन