नीरज ग्रामीण की रिपोर्ट
अभिनय इसके रग -रग में भरा है, पर खुद के बल पर सुपरस्टार बनना ही एक सफल कामयाबी होगा। इसके पहले भोजपुरी सिने जगत में पहचान बना चुके हर स्टार आर्केस्ट्रा से पब्लिक प्रॉपर्टी बन आये हैं, शायद ही कोई होंगे ऐसे स्टार जो सुंदरम की तरह खुद के स्टारडम पर अपने पहले ही फिल्मों के जरिये दर्शकों के दिल पर राज करेंगे ऐसा अनुमान भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर लगाया जा रहा है,
फिल्म में इनके किरदार जानने से पहले आपको बता दे की सुंदरम इसके पहले एल्बम और कई शार्ट फिल्में अपने होम प्रोडक्शन गाँधी एंटरटेनमेंट के बैनर तले कर चुके हैं , और ढ़ेर सारे अवार्ड जीत चुके हैं।इन्हें भोजपुरी जगत का हीरा भी कहा जाता है, और दर्शकों का ये भी अनुमान है की अगर बलमा रंगरसिया के साथ कोई और फिल्में रिलीज़ हुई तो उसका झोली खाली रह जाएगी
सुंदरम कहते हैं हमें सामाजिक पारिवारिक या फिर किसी हकीकत कहानी पड़ बनी फिल्म पसंद है और में ऐसा ही फिल्म करना पसंद करुँगा बलमा रंगरशिया भी मेरी मुख्य भूमिका से सजी फिल्म है जिसमें नारी सशक्तीकरण पर बल दिया गया है। इसमें सह अभिनेत्री के रूप में अमर ज्योति हैं और सह अभिनेता हैं सुधीर कुमार
बता दे की फिल्म 10 नवंबर को आपके सिनेमाघर में रिलीज हो रही है और आपलोग जरूर जाकर इस महान पारिवारिक फिल्म देखें।
Add