बिहार के कांग्रेस नेता सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और बिहार प्रभारी सीपी जोशी को हटाने के लिए दिल्ली दरबार पहुंच गए हैं। सीपी जोशी एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी भी हैं। हालांकि जोशी को बिहार में राहुल गांधी ने नियुक्त किया था। सीपी जोशी राहुल गांधी थींक टैंक के अहम सदस्य माने जाते हैं। कांग्रेस के जो नेता दिल्ली दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं उनमें राज्य स्तर के नेताओं के साथ कई जिला अध्यक्ष भी हैं।
ये बागी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाहते हैं। इनकी मांग है की बिहार में सोनिया गांधी किसी नए व्यक्ति को अध्यक्ष बनाएं। इन नेताओं ने धमकी देते हुए कहा है कि पार्टी यदि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो वे हेडक्वॉर्टर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे। इन बागी नेताओं का कहना है कि जोशी और चौधरी मनमाने ढंग से फैसले ले रहे हैं।