अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट।
बेगूसराय। ज़िले के प्रतिभावान कलाकार को आने वाले समय में अनेक अवसर मिलने वाले हैं जिससे वे सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का सपना पूरा कर सकते हैं।ये बातें शहर के होटल जेम्स के सभागार में पटना की चर्चित कंपनी शिवशक्ति इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित “मि. एंड मिस ब्यूटि कॉन्टेस्ट” प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।श्री कश्यप ने कहा की बेगुसराय ज़िला सूबे का इकलौता ज़िला है जहाँ सबसे ज़्यादा फिल्मों की शूटिंग हुई है।उन्होंने कहा की यह प्रतियोगिता प्रमंडलीय स्तर पर होनी है किन्तु ज़िले की इस क्षेत्र में प्रसिद्धि के कारण यहाँ आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में दर्ज़नों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,जिसका फाइनल 26 नवंबर को पटना में होगा।निर्णायकों में वरिष्ठ रंगकर्मी अवधेश सिन्हा, दिनकर भारद्वाज, प्रकाश मल्लिक,बबलू आनंद,अरुण शांडिल्य आदि थे।
कार्यक्रम के संयोजक मुकेश ठाकुर ने बताया की पुरे बिहार में कंपनी के द्वारा ये कार्यक्रम करवाया जा रहा है ताकि बिहार की प्रतिभा को उभारा जाय।उन्होंने कहा की निर्माता जितेंद्र कुमार बिहार के सभी ज़िलों से कलाकारों का चयन कर उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म देना चाहते हैं।
मौके पर राकेश महंथ,अरविन्द पासवान,रंजन कुमार,रमेश सांवन्त आदि थे।