पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री तय किया जाएगा। महागठबंधन के नेता आम राय से नेता चुनेंगे।उन्होंने कहा कि जदयू के सीएम पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही होंगे हालांकि अंतिम फैसला चुनाव नतीजों के आने के बाद ही होगा। जदयू द्वारा नीतीश को उम्मीदवार घोषित करने पर सीएम ने कहा कि दूसरे दलों के लोग इस मुद्दे पर चर्चा करने को स्वतंत्र हैं।
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार जदयू के नेता हो सकते हैं लेकिन महागठबंधन के नहीं।
जीतन राम मांझी ने कहा , चुनाव बाद तय होगा मुख्यमंत्री पद
