आरपीएफ अकादमी लखनउ में स्थापना दिवस समारोह परेड का आयोजन आज

पटना। जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस परेड का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बल के महानिदेशक संजय चन्दर आईपीएस परेड की सलामी लेंगे।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि दर्शना विक्रम जरदोश रेल राज्य मंत्री एवं वस्त्र भारत सरकार परेड की सलामी लेंगी व निरीक्षण करेंगी। 20 सितम्बर 1985 को ही रेलवे सुरक्षा बल को संघ के सशस्त्र बल का दर्जा दिया गया था तब से ही रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस का आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर किया जाता रहा है। 22 मई 2006 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भव्य परेड व समारोह में रेलवे सुरक्षा बल को ध्वज प्रदान किया।

समारोह में महानिरीक्षक अतुल श्रीवास्तव को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं दो सहायक सुरक्षा आयुक्त व 13 अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को विशिष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 2 जवानों को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक एवं 4 जवानों को उत्तम जीवन रक्षक पदक एवं एक जवान को जीवन रक्षा पदक से अलंकृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *