वैश्वीकरण व डिजिटल क्षेत्र में हिन्दी काफ ी प्रचलित एवं लोकप्रिय-आयुक्त

पटना। हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रमंडलवासियों के नाम अपने एक संदेश में आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है। इसके संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए हम सबको प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकारा गया। आठवीं अनुसूची में हिन्दी के साथ 22 भाषा को शामिल किया गया है। अनुच्छेद 351 में हिन्दी भाषा के प्रसार एवं विकास के लिए उल्लेख किया गया है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि हमारा राज्य बिहार हिन्दीभाषी राज्य है एवं यहाँ वर्ष 1950 से ही राजभाषा अधिनियम लागू है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि वैश्वीकरण एवं डिजिटल क्षेत्र में हिन्दी काफ ी प्रचलित एवं लोकप्रिय है।

आधुनिक तकनीकों का प्रयोग हिन्दी के प्रसार एवं विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। आयुक्त श्री रवि के निर्देश पर प्रमण्डलीय राजभाषा कार्यालय के तत्वावधान में आयुक्त कार्यालय में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सेमिनार एवं व्याख्यान में अधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा राजभाषा हिन्दी की महत्ता एवं उसकी भूमिका विषय पर प्रकाश डाला गया।

आयुक्त के सचिव सह प्रभारी उप निदेशक राजभाषा एस एम कैसर सुल्तान, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी ,सर्व नारायण यादव सहित अनेक वक्ताओं ने अपना मंतव्य व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है। इसके विकास के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *