पटना। बिहार के पर्यटकों की मांग तथा उनके द्वारा दिए गए सुधारों को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी पर्यटकों को बिहार से स्वदेश दर्शन कराएगी।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि 10 अक्टूबर को 10 अक्टूबर को दरभंगा से एक स्पेशल ट्रेन खुलेगी जो मुजफ्फरपुर तथा पाटलिपुत्र जंक्शन पर तीर्थयात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी तथा कई दार्शनिक स्थलों का दर्शन कराकर 20 अक्टूबर को वापस दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन उज्जैन, ओंकारेश्वर, दारका, श्री नागेश्वर, सोमनाथ, शिर्डी साई बाबा, त्रयंबकेश्वर तथा शनि शिंगनापुर का दर्शन कराएगी। स्वदेश यात्रा में सफर करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दो कैटेगरी तैयार किया गया है।
स्टैंडर्ड के लिए 18 हजार 450 रुपया तथा कम्फर्ट के लिए 29620 रुपया प्रति व्यक्ति की दर से राशि ली जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों को श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित तथा गैर वातानुकूलित होटल में ठहराया जाएगा। शाकाहारी भोजन, सुबह चाय तथा घूमने क लिए गैरवातानुकूलित बस की व्यवस्था की गयी है। इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर विस्तृत जानकारी ले सकते है।