अश्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने आज जय प्रकाश नारायण अस्पताल, भागलपुर, बिहार का दौरा किया ।
उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के संकल्प के क्रियान्वयन के आंकलन के लिए अस्पताल का अचानक दौरा किया । वे अस्पताल के विभिन्न वार्डों में गये, मरीजों से मिले और उनकी उपचार में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली ।
अस्पताल के सिविल सर्जन और अन्य कर्मियों के साथ उन्होंने अस्पताल की सफाई का जायजा लिया और अस्पताल में सफाई अभियान की शुरूआत की । अस्पताल पूर्ण रूप से सदैव स्वच्छ रहे, उन्होंने अस्पताल के कर्मियों को इसकी शपथ दिलाई । मंत्री जी ने इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता नितान्त आवश्यक है ताकि समस्त लोग सुखी और आरोग्य रहें ।
Adv