वृक्षारोपण कर जन्म दिवस मनाना एक सराहनीय पहल– पूजा एन शर्मा

आज बहुत खुशी की बात है कि रमेश ओझा के सुपुत्र संस्कार बाबू का जन्मदिवस पर हर साल की तरह इस साल भी शक्तिपीठ छोटी पटन देवी पटना के प्रांगण में पौधारोपण व पूजन अर्चन कर किया गया|

जदयू के प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा, समाजसेवी राकेश वल्लभ, छोटी पटन देवी के मुख्य पुजारी बाबा विवेक द्विवेदी, समाजसेवी व उप महापौर भावी प्रत्याशी राजेश्वर राय ,समाजसेवी नूपुर मारवाड़ी, कनक लता, रोटेरियन विजय यादव, साहित्यकार प्रभात धवन ,कार्तिक कुमार , अपूर्व मिश्रा, आकाश कुमार ने इस पहल की काफी प्रशंसा की|

कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी राकेश वल्लव, जदयू प्रदेश सचिव पूजा एन शर्मा, मुख्य पुजारी छोटी पटन देवी बाबा विवेक द्विवेदी समाजसेवी नूपुर मारवाड़ी व कनकलाता ने संयुक्त रूप से किया| कार्यक्रम की शुरुआत में शक्तिपीठ पटन देवी के मंत्र उच्चारण के साथ सभी लोग पूजन पाठ किए उसके बाद पौधारोपण किया| सबसे रोचक बात कि सारे पौधे को अलग-अलग लोगों द्वारा गोद भी लिया गया, यह प्रशंसनीय है |आज का स्लोगन था “वृक्ष लगाएं जीवन बचाएं”|

उक्त कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे | मुकेश ओझा और आकाश कुमार की मुहिम जन्मदिवस पर वृक्ष लगाना अब रंग लाने लगी है, लोगों का भरपूर सहयोग मिलने लगा है| तमाम लोगों ने संस्कार बाबू के चाचा मुकेश ओझा के इस पहल की काफी प्रशंसा की और समाज को एक आईना दिखाने तक की बात कह दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *