बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर डेढ़ टन रेलवे का स्लीपर बरामद किया है। ये स्लीपर बोकारो स्टील प्लान्ट से चुरा कर एक पिकअप भेन पर लाद कर बोकारो औद्योगिक क्षेत्र की एक स्टील की फैक्टरी में लाया जा रहा था। फैक्टरी के गेट पर ही इस पिकअप भैन को पकड़ लिया गया। भैन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाईक पर सवार दो लोग भागने में सफल हो गये। ये स्लीपर कुण्डौरी बस्ती की तरफ से लाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी है कि वे किसके लिये काम करते हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाष में जुट गयी है।
बोकारो में लोहा चोर गिरफ्तार
