पटना। उत्तर रेलवे के फि रोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 9 सितंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली12492 जम्मूतवी बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस, 11 सितंबर को बरौनी से खुलने वाली 12491 बरौनी जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस,13 सितंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
वहीं 6 सितंबर तथा 10 सितंबर को पटना से खुलने वाली 12355 पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना तक ही जाएगी। 10 सितंबर को सम्बलपुर से खुलने वाली 18309 सम्बलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जायेगा। 11 सितंबर को टाटा से खुलने वाली 18101 टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जायेगा। 7 एवं 11 सितंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली12356 जम्मूतवी पटना अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना से खुलेगी। 13 सितंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली 18310 जम्मूतवी सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जायेगा।
12 सितंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली 18102 जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जायेगा। इसके अलावा 10 सितंबर को हावड़ा से खुलने वाली 12331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस को उत्तर रेलवे सिस्टम में 60 मिनट नियंत्रित कर परिचालित किया जाएगा। 11 सितंबर को खुलने वाली 15655 कामाख्या श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 180 मिनट विलंब से खुलेगी।