27 अगस्त 2022 से बिहार के समस्त स्थानीय निकाय कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

पटना 24 अगस्त बिहार राज्य लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त नेतृत्व में बिहार के विभिन्न निकायों में कार्यरत सभी कर्मियों तथा अस्थाई दैनिक संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों के अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्मियों एवं अनुकंपा अभ्यर्थियों की समस्याओं एवं उनकी 11 सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 27 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

नगर निकाय एवं आवास विभाग द्वारा निर्गत आदेश ज्ञापांक-3453 दिनांक 29/6/2018 एवं 1526 दिनांक 31/3/2021 द्वारा ग्रुप ‘घ’ संवर्ग के सफाई कर्मी एवं अन्य जो नगर निकाय के रीढ़ हैं के पद को ही समाप्त कर दिया गया है.इसमें कहा गया है कि इन जगहों पर कार्य करने वाले कर्मी निजी क्षेत्र के आउटसोर्स कंपनियों द्वारा नियुक्त किए जाएंगे.

संवाददाता सम्मेलन में नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जानबूझकर मामले को उलझाया जा रहा है साथ ही अलोकतांत्रिक एवं गैर संवैधानिक तरीके से नगर निकायों के स्वायत्तता को खत्म कर दिया गया है.

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने आह्वान किया है कि बिहार के स्थानीय निकाय के सभी कर्मी 27 अगस्त से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने हेतु पूरी ताकत से जुट जाएं. उक्त घोषणा बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *