मुहर्रम को लेकर तैनात किये गये 335 दंडाधिकारी

पटना। जिला दण्डाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करेंगे।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफ वाहों का त्वरित खंडन करें। विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 335 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

पटना सदर अनुमंडल में 55 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 85 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 51 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 53 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 46 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 45 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकायिों को 8 अगस्त के पूर्वाह्न 10 बजे निश्चित रूप से पहुँचने का निर्देश दिया गया। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 26 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 15 सुरक्षित दण्डाधिकारियों, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 10 सुरक्षित दण्डाधिकारियों, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 सुरक्षित दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फ ोर्स की व्यवस्था रहेगी। यह फ ोर्स सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई करेगी।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा है कि अफ वाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष,सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *