बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा मुहर्रम जुलूस-डीएम

पटना। जिला दण्डाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि मुहर्रम पर्व के अवसर विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें।

इन अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफ वाहों का त्वरित खंडन करें। इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 9 अगस्त को मनाये जाने की संभावना है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे।

असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि.व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अनुज्ञप्ति का जुलूस नहीं निकले। अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस के मार्ग का सत्यापन कर लें। अधिकारीद्वय ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए हम सबको तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।

उन्होंने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदे्रश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर साफ. सफ ाई की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। पर्याप्त संख्या में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए। विधि व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। डीएम डॉ सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द का त्योहार है। इससे समन्वय एवं आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है। बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *