जल जीवन हरियाली के तहत 803 सोखता का किया गया निर्माण

पटना। पटना जिला अंतर्गत जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कुल 174 तालाब का निर्माण एवं जीर्णोद्घार, 185 आहर एवं 805 पईन का जीर्णोद्घार कराया जा चुका है। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत 81 अमृत सरोवर को इस वर्ष चिन्हित किया गया है जिसमें 31 पर कार्य प्रारंभ है। 1201 जल संचयों का जीर्णोद्घार एवं निर्माण मनरेगा द्वारा तथा 119 जल संचयों का निर्माण लघु जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है।

डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने बताया कि 1201 कार्यो को आरडीडी द्वारा तथा 119 कार्यो को लघु जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्ण कराया गया है। इस मिशन अंतर्गत मनरेगा द्वारा 771 सोखता का निर्माण तथा पंचायती राज विभग द्वारा 32 सोखता का निर्माण किया गया है। मिशन अंतर्गत जिला में मनरेगा द्वारा 111, फिशरीज द्वारा 26 तथा कृषि विभाग द्वारा 30 नये जल स्त्रोतों का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *