24 जून तक नगर निगम चुनाव के परिसीमन को लेकर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

पटना। बिहार के 14 नगर निकायों के परिसीमन का प्रारूप शुक्रवार को प्रकाशित किया गया है, जिसमें पटना, मनेर, राजगीर, शिवहर सहित कई जिले शामिल हैं। परिसीमन में पटना नगर निगम के करीब 10 वार्डो की जगह में परिवर्तन किया गया है। 14 हजार वोटरों का दूसरे वार्डों में स्थानांतरण किया गया है। वार्ड नंबर 41 के बूथ नंबर 220 और 221 को वार्ड नंबर में 36 में मिला दिया गया है। इसकी वजह से 2400 वोटरों का स्थानांतरण हो गया है। वार्ड 41 का 1100 मीटर क्षेत्रफल वार्ड 36 में चला गया है।

सबसे अधिक वार्डो का परिसीमन पटना सिटी में इलाके में है। इसकी वजह से 16 हजार से अधिक वोटरों का स्थानांतरण दूसरे वाडों में हो गया है। वार्ड 48 के बूथ नंबर 312, 313 और 219 वार्ड नंबर 36 और 47 में शामिल, वार्ड 51 के बूथ नंबर 283, 284, 285 और 286 वार्ड 50 में शामिल, वार्ड 50 के बूथ नंबर 268, 269 और 270 दूसरे वार्डों में शामिल।

परिसीमन पर 24 जून तक आपत्तियां मांगी गई हैं। इसका निस्तारण 14 से 29 जून के बीच किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद वार्डों की अंतिम सूची 6 जुलाई को प्रकाशित होगी। इस दौरान वार्डो की सूची एवं मानचित्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है। आपत्तियां जिला दंडाधिकारी के समक्ष या उनके द्वारा नियक्त अन्य अधिकारियों के सामने की जाएंगी।

साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *