* ललित कुमार मिश्रा
बेरमो : सीसीएल के बीएंडके प्रक्षेत्र अन्तर्गत बालू गढ़हा खुली खदान के निकट घास काटने के दौरान भूस्खलन होने से सास-बहू खदान में समा गईं। घटना गुरुवार की दोपहर बाद तीन बजे की है।
उक्त खुली खदान काफी दिनों से बंद थी। खदान पानी से लबालब भरी हुई है। इसके तीन छोर की जमीन अचानक धंस गई है। 65 वर्षीय सास का शव निकाल लिया गया है। वहीं बहू का कोई अतापता नहीं है। मृतका बेरमो खटाल निवासी सातो यादव की मां है।
सूचना पाकर एसडीएम प्रेमरंजन, सीओ एमएन मंसूरी सहित सीसीएल के अधिकारी और गांधीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। सीसीएल प्रबंधन द्वारा बंद खदान को बगैर घेराबंदी के छोड़ दिया गया था। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।
बहू को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, उसके बचने की संभावना नहीं है।
Advert.