पटना जीपीओ दफ्तर में सरकारी कर्मचारीगण सरेआम शराब पीते धराए

पटना 31.08.2017 । बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कानून है, इसके बावजूद शराब पीने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही हैं। सरेआम और बेखौफ होकर सरकारी कर्मचारी सरकारी दफ्तर में हीं कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

img_1504179476192 img_1504179493350
ताजा मामला ये है कि राज्य की राजधानी पटना में जहां उक्त कानून का अधिकतम कड़ाई से पालन होना चाहिए वहीं पटना के एक सरकारी दफ्तर में वहां के कर्मचारियों को सरेआम शराब पीते पकड़ा गया है। पुलिस ने पटना जीपीओ से 4 कर्मचारियों को शराब पीते गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब की कई बोतलों की बरामदगी भी हुई है।

Advert.

franchise-web-mail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *