पटना। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही 05517 व 05518 बापूधाम मोतिहारी अयोध्या कैंट बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही है ।
अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 28 मई एवं 4 जून को तथा अयोध्या कैंट से 29 मई एवं 5 जून को भी परिचालित की जायेगी। 05517 बापूधाम मोतिहारी अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है। वापसी में 05518 अयोध्या कैंट बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है।
यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर रूक रही है।